ट्रेनिंग के दौरान मिली होली की छुट्टी तो काउंसलर से मिलकर खेला रंग और गुलाल
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
बरेली- होली का त्यौहार हम सभी के लिए बहुत खास त्यौहार है। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह त्यौहार कोरोना के चलते थोड़ा फीका हुआ है परंतु ऐसा कतई नहीं है कि लोगों के मन में उत्साह की कोई कमी हो, यही उत्साह मेंटल हॉस्पिटल बरेली में उस समय देखने को मिला जब एक माह की ट्रेनिंग पर आए काउंसलर को होली की छुट्टी मिली और ऐसे में व्यवस्थापकों द्वारा भी इस व्यवहार को लेकर खास व्यवस्था कर रखी थी, जिसके चलते सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। यहां के सीनियर डॉ. सीपी मल्ल सर ने भी अपने सभी प्रशिक्षु काउंसलर को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रोफेसर डॉ. एसआर वर्मा सर और डॉ. सीपी वर्मा सर सहित अकाउंटेंट उमेश शर्मा जी द्वारा भी सभी को शुभकामना दी गई और मैनेजमेंट की ओर से अमरेंद्र प्रताप सिंह और सर्वेश कुमार द्वारा सभी के लिए मिठाई और गुजिया की व्यवस्था की गई थी। साथ ही गुलाल की व्यवस्था भी की गई थी।
सभी ने दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाई और यहां पर भारतीय गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिली। इन सभी काउंसलर्स में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के महिला और पुरुष शामिल थे जिनके बीच होली के पहले हुए विदाई कार्यक्रम में गंगा जमुनी सभ्यता देखने को मिली।
Comments
Post a Comment