अंतरराज्जीय टॉवर बैट्री चोर गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा
पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- पुलिस ने आज अंतरराजजीय टावर बैटरी चोर गैंग का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 40 लाख का माल भी बरामद किया। हैरान करने वाली बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली के अलावा यूपी के गाजियाबाद और बागपत की पुलिस को लगातार चकमा दे रहे अभियुक्तों को भी सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सीतापुर पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ के बाद मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि सीतापुर जिले की थाना मिश्रिख एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कल चार अभियुक्तों को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी। जिसमें पता चला कि यह चोर साधारण चोर ना होकर बल्कि अंतर राज्य टावर बैटरी चोर गैंग है और यूपी के अलग-अलग जनपदों के करीबन 24 टावरों में अब तक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। जिसमें गाजियाबाद का निवासी मेंराज, सीतापुर का निवासी आरिफ, बागपत का निवासी जीशान और नई दिल्ली का निवासी सलीम गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके आपराधिक इतिहास की जांच की तो इन 15 मुकदमे दर्ज पाए गए और इनके द्वारा 16 रिलायंस जिओ के टावर में बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिन की बैटरी की कीमत लगभग 40 लाख बताई जा रही है साथ ही पुलिस ने इनके पास से 6 बैटरी के खाली बॉक्स, 19 बैटरी सेल, टूलकिट और चोरी में प्रयोग होने वाली महिंद्रा लोगान कार भी बरामद की। सीतापुर पुलिस ने बताया कि सीतापुर के अलावा अब तक इन लोगों ने फर्रुखाबाद बरेली कानपुर देहात झांसी जौनपुर आजमगढ़ हरदोई शाहजहांपुर गोंडा आदि जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
Comments
Post a Comment