आरबीएसके के स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट से कान्हा और मोनू को मिली नई मुस्कान
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
मितौली-खीरी। सरकार द्वारा एनएचएम के अंतर्गत चलाई जा रहे कार्यक्रम आरबीएसके के अंतर्गत तमाम ऐसे बच्चों को नई जिंदगी मिल रही है जो जन्मजात रोगों से ग्रस्त थे। ऐसे ही एक हैं कान्हा और मोनू जिन्हे इस योजना के अंतर्गत नई मुस्कान हासिल हुई है। यह दोनों बच्चे क्लप्ट लिप पैलेट (कटे तालू या होंठ) की बीमारी से ग्रसित थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अधीक्षक डॉ. चौहान ने बताया कि आरबीएसके की टीम जिसमें डॉ. राजेश वर्मा, एएनएम शिल्पी बाजपेई और ऑप्टोमेट्रिस्ट शशांक मिश्रा शामिल हैं ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम चौगानपुर के कान्हा (11 माह ) पुत्र विजय सिंह और मोनू (5 माह) पुत्र संजय निवासी रतहरी को क्लफ्ट लिप पैलेट (कटे तालू या होंठ) के रोग से ग्रसित पाया था। जिसके बाद टीम ने अपनी कार्रवाई कर इन दोनों बच्चों को स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत इलाज के लिए हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ भेजा था। जहां इस नन्हे कान्हा और मोनू का इलाज हुआ और अब दोनों नई मुस्कान के साथ हैं। कान्हा और मोनू अब पूरी तरह ठीक हैं और वह अपने मां-बाप के साथ अपना हाल-चाल बताने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली आए थे। इस दौरान टीम के सभी सदस्यों से उसकी मुलाकात हुई। कान्हा के मां-बाप ने सरकार की इस योजना के साथ-साथ टीम के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई दी।
आप हमें लाइक शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।
Comments
Post a Comment