खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी को मिला सांसद रत्न पुरस्कार
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। द स्पीकर हाॅल, कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया, नई दिल्ली में संसद रत्न सम्मान अजय मिश्र ‘टेनी’ को संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की उपस्थिति में संसद रत्न पुरस्कार समिति के निर्णायक मंडल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एके पटनायक मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के कर कमलों द्वारा दिया गया। उक्त सम्मान 11 वर्ष पूर्व 2010 को तत्कालीन राष्ट्रपति श्री स्व0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी के सुझाव पर प्रारम्भ किया गया था।जिसमें लोकसभा व राज्यसभा तथा उक्त सदनों से सम्बन्धित क्रियाकलापों सांसद के आचरण, सक्रियता, कार्यक्षमता व सदन में उपस्थिति सहित निर्धारित जूरी द्वारा अनेक बातों पर विचार करनें के बाद उक्त सम्मान संसद रत्न सांसद को प्रदान किया जाता है। पिछले 11 वर्ष में पहली बार उ0प्र0 में किसी सांसद को संसद रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया। इस कार्यक्रम में सांसद अजय मिश्र टेनी की पत्नी पुष्पा मिश्रा पुत्री रश्मि मिश्रा सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह 'संजय ' , दीपक तलवार प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, मनीष साहनी, हिमांशु तिवारी मौजूद रहे। यह जानकारी सांसद प्रवक्ता अमरीश सिंह ने दी।
Comments
Post a Comment