सीतापुर- महोली बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ सम्पन्न

महोली बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ सम्पन्न


पंकज कश्यप/राजेश तिवारी के डी एस न्यूज़ नेटवर्क


महोली-सीतापुर। आदर्श तहसील महोली के बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ।जिसमें एडवोकेट भूपेन्द्र दीक्षित को अध्यक्ष व नीरज मिश्रा को महासचिव चुना गया।एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रामाश्रय अवस्थी की देखरेख में पहली बार महोली बार एसोसिएशन के चुनाव मे मतपत्रों का प्रयोग किया गया।

जबकि इससे पहले सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए भूपेन्द्र दीक्षित व कमलेश्वर मिश्रा आमने सामने थे। जबकि महासचिव पद के लिए नीरज मिश्रा व अम्बुज शुक्ला मैदान में थे। मंगलवार को चुनाव अधिकारी सज्जन लाल त्रिवेदी व रामाश्रय अवस्थी, अभय मिश्रा की देखरेख में मतदान कराया गया। जिसमें 55 अधिवक्ताओं में से 53 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।जिसमें अध्यक्ष पद पर निर्वाचित भूपेन्द्र दीक्षित को 29 तथा उनके प्रतिद्वंद्वी कमलेश्वर मिश्रा को 24 मत प्राप्त हुए ।

  वही महामंत्री पद पर नीरज मिश्रा को 35 व उनके प्रतिद्वंदी अंबुज शुक्ला को अट्ठारह मत प्राप्त हुए चुनाव अधिकारी सज्जन लाल त्रिवेदी ने मतगणना के उपरांत विजई होने की घोषणा कर प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरिकरन नाथ दीक्षित उमेश मिश्रा रवि मिश्रा शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी अभय कुमार सिंह अवधेश कुमार प्रमोद यादव जयराम यादव सहित तमाम अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर विजय प्रत्याशियों को बधाई दी।

Comments