अब आसानी से हो पाएगी मानसिक रोगियों की पहचान और संभव होगा इलाज

अब आसानी से हो पाएगी मानसिक रोगियों की पहचान और संभव होगा इलाज




एक माह के मानसिक विधा प्रशिक्षण के लिए बरेली मेंटल हॉस्पिटल भेजे गए चयनित पांच काउंसलर


अलका यादव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। मानसिक विकारों के बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए शासन के निर्देश पर लखीमपुर खीरी के पांच काउंसलर उसको मानसिक विधा में एक माह के प्रशिक्षण के लिए मेंटल हॉस्पिटल बरेली भेजा जा रहा है। यह प्रशिक्षण 22 मार्च से शुरू होगा। इसमें उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के चयनित काउंसलर को प्रशिक्षित किया जाएगा।


सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल जानकारी देते हुए बताया कि एनसीडी के अंतर्गत एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत मानसिक रोगियों की पहचान कर उनके इलाज की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। इसके लिए जिला अस्पताल में मनोचिकित्सक डॉक्टर अखिलेश शुक्ला तैनात हैं। शासन के निर्देश पर डॉक्टरों की कमी को देखते हुए एनसीडी के अंतर्गत एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम में तैनात पांच काउंसलर को 22 मार्च से बरेली मेंटल हॉस्पिटल में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। इन सभी का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन्हें मानसिक रोगियों की पहचान, काउंसलिंग और सही उपचार के लिए मानसिक चिकित्सक तक भेजने के काम में लगाया जाएगा। शासन के आदेश के अनुसार लखीमपुर खीरी सहित बरेली, फर्रुखाबाद, कन्नौज, जालौन, झांसी, ललितपुर, बांदा, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा एवं अयोध्या जिलों से अलग-अलग संख्या में काउंसलर को बरेली मेंटल हॉस्पिटल मानसिक विधा प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 


लखीमपुर खीरी से जिला चिकित्सालय के काउंसलर राघवेंद्र सिंह मितौली सीएचसी में तैनात काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव, बेहजम सीएससी में तैनात काउंसलर नीरज कुमार, नकहा सीएचसी में तैनात काउंसलर साजिद खान, मोहम्मदी सीएचसी में तैनात काउंसलर राजिद खान को इस प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है और इन्हें प्रशिक्षण में जाने के लिए निर्देशित भी कर दिया गया है।


आप हमें लाइक शेयर और फॉलो जरूर करें।

Comments