महोली तहसील परिसर में स्टांप विक्रेता और कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को नहीं मिल रही जगह

महोली तहसील परिसर में स्टांप विक्रेता और कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को नहीं मिल रही जगह





पंकज कश्यप/राजेश तिवारी केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

महोली/सीतापुर- तहसील प्रशासन की हिटलर शाही रवैय्या के चलते स्टांप विक्रेता व कॉमन सर्विस सेंटर संचालको की दुकान रखने की जगह ना सुनिश्चित किए जाने के कारण सभी परेशान हैं।
दुकानदारों ने बताया तहसील प्रशासन से कई बार दुकान रखने की जगह व्यवस्थित जगह पर रखने की मांग की गई लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई सकारात्मक कार्यवहीं नहीं की है तमाम दुकानें बंद पड़ी है।

 लाइसेंस धारक परेशान हैं। सुनिश्चित खाली स्थान पर दबंग व तहसील प्रशासन के चहेते लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपनी दुकान रखे हुए है।
जो हटने का नाम नहीं ले रहें हैं| स्टांप विक्रेता संघ के अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा 25 जनवरी को आमरण अनशन कर धरना प्रदर्शन भी किया गया प्रशासन ने पूर्ण आश्वासन दिया था कि अतिक्रमण हटवा कर शीघ्र दुकान रखने का स्थान सुनिश्चित कराया जाएगा। फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही  नहीं की गई हैं।बेतरतीब ढंग से रखी दुकानों की कोई सुध नहीं ले रहा है। स्टांप विक्रेता इधर-उधर भटकने को मजबूर है।उक्त संदर्भ में जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन देने के बावजूद स्टांप वेंडरों की समस्या का कोई हल नहीं निकल पा रहा है।

आप हमें लाइक शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।

Comments