रोडवेज बस स्टैंड पर सड़क सुरक्षा को लेकर हुआ नुक्कड़ नाटक
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। रोडवेज बस स्टैंड सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें एआरएम लखीमपुर उपस्थित रहे। सेंट पॉल जूनियर हाई स्कूल शिक्षा समिति द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के नियमों की जानकारी दी की गई। साथ ही सभी को मास्क वितरण किए गए। पोस्टर पंपलेट बांटे गए हेलमेट लगाकर चलना, हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करना आदि नियमों की जानकारी दी गई इसी के साथ साथ उत्तर प्रदेश परिवहन में लगी बसों के सभी चालक परिचालकों को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी पूछी गई।
साथ ही कलेक्ट्रेट व संकटा देवी चौराहा पर भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा की जानकारी व मांस्क पंपलेट दिए गए। इस मौके पर संगठन सचिव संजीव श्रीवास्तव, संजय शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, वीरेंद्र बाजपेई, निराला जादूगर, और उनकी टीम उपस्थित थी।
Comments
Post a Comment