खेत में गन्ने की छिलाई कर रहे हैं दो किसानों पर बाघ का हमला

खेत में गन्ने की छिलाई कर रहे हैं दो किसानों पर बाघ का हमला




शमशाद खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी महेशपुर रेंज की देवीपुर बीट के अंतर्गत  अयोध्यापुर गांव के दो लोगों को बाघ ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों मंगलवार सुबह खेत में कटाई का काम कर रहे थे।


डीएफओ समीर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की माने तो मंगलवार सुबह अयोध्यापुर निवासी भगवानदीन (50बर्ष) पुत्र पतिराखन व ध्रुव कुमार (25बर्ष ) पुत्र रामनरेश गन्ने की कटाई कर रहे थे तभी घात लगाकर बैठे बाघ ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और लोगों द्वारा शोरगुल करने पर बाघ गन्ने के खेत में चला गया। जिनकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग व पुलिस को दी गई और वन विभाग द्वारा घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा गया। हालत गंभीर देखते हुए लखीमपुर रेफर कर दिया गया है। डीएफओ समीर कुमार ने बताया जो लोग घायल हुए हैं उन लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है। वन विभाग की तरफ से घायलों के लिए हर संभव मदद की जा रही है। 

वन क्षेत्राधिकारी मोबीन आरिफ ने बताया बाघ को जंगल की तरफ  ले जाने के लिए वन विभाग द्वारा काम्बिंग की जा रही है और मौके पर वन विभाग की टीमें लगा दी गई है।  कांबिंग टीम में एसडीओ रविशंकर शुक्ला, वन क्षेत्राधिकारी मोबीन आरिफ, डिप्टी रेंजर राम नरेश वर्मा, वन दरोगा जगदीश वर्मा, सत्यम सिंह, चौकी इंचार्ज मूडा निजाम प्रभात गुप्ता, हेड कांस्टेबल प्रभाष चंद्र, प्रदीप कुमार, संजीव यादव,वनरक्षक अजीत सिंह, मिठाई लाल, राजेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार वर्मा, रामभरोसे वर्मा, राजेश यादव आदि कर्मचारी मौजूद हैं।

Comments