शातिर बाइक चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले

शातिर बाइक चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले




पंकज कश्यप/सर्वेश शुक्ला के डी एस न्यूज़ नेटवर्क

तंबौर- थाना क्षेत्र के रेउसा मार्ग पर नई खेड़ा पुलिया के पास के पास से बाइक लेकर जा रहे रजनीश पुत्र मन्ना नामक चोर को ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में देखकर देखकर में देखकर देखकर को रुकवा लिया लिया और पुलिस को सूचना देकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।

बताते चलें कि  रेउसा थाना क्षेत्र के जमोली निवासी रजनीश पुत्र मन्ना रामपुर थाना क्षेत्र के राजपुर क्योंटाना से 4 दिन पूर्व राजपुर क्योटाना थाना रामपुर मथुरा वसीम की हीरो एच एफ डिलक्स यू पी34बी ए1180 बाइक लेकर भाग निकला था।

 जिसकी रामपुर थाने की सूचना पुलिस को दी थी। साथ ही अपने सभी रिश्तेदारों को बाइक चोरी की सूचना दे दी थी। 
उसी के चलते रविवार दोपहर 12:00 बजे रेउसा तंबौर मार्ग पर नई मार्ग पर नई खेड़ा पुलिया के पास से चोर को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।

Comments