पेड़ से गिर कर बंदर की मौत गाँव वालों किया अंतिम संस्कार

पेड़ से गिर कर बंदर की मौत गाँव वालों किया अंतिम संस्कार




पंकज कश्यप/उत्तम कश्यप केडीएस न्यूज नेटवर्क


अटरिया-सीतापुर। इलाके के मिसनी मजरा दाखिनावां में गुरुवार की शाम करीब छः बजे गांव के निकट पेड़ की डाली पर बैठा बंदर गिर कर मौके पर मौत हो गई।

बताते चलें कि थाना क्षेत्र के मिसनी मजरा दाखिनावां गुरुवार की शाम करीब छः बजे गांव के करीब एक पेड़ पर बैठा बंदर अचानक निचे सड़क पर गिर गया।  

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीण शिवप्रकाश सिंह, मनोज सिंह, शिवकुमार कश्यप, दिनेश कश्यप,रमेश यादव, रंजीत सिंह,पवन सिंह, अभिषेक मिश्र,ललित कश्यप,अमन सिंह आशीष गौतम सहित अन्य कई लोगों ने सामूहिक रूप से विधि-विधान पूर्वक बंदर का पड़ोस में बने शिव मंदिर के निकट अंतिम संस्कार कर दिया। वही लोगों का कहना है कि समाधि स्थल पर मंदिर बनाकर पूजन पाठ करेंगे।

Comments