दुधवा जंगल में रेलवे पटरी के निकट मिला मादा हाथी का शव

दुधवा जंगल में रेलवे पटरी के निकट मिला मादा हाथी का शव




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। दुधवा के जंगलों से निकली रेलवे पटरी के निकट एक मादा हाथी का शव वन विभाग की टीम को मिला है। जिसका पोस्टमार्टम 3 पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा कराया जाएगा। यह जानकारी सोमवार दोपहर उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी मनोज सोनकर द्वारा दी गई है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम दैनिक भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी के दुधवा रेंज के अंतर्गत चांदपारा बीट कक्ष संख्या 11 में पुरानी उखड़ी रेलवे लाइन के निकट मादा हाथी का शव मिला। टीम ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और पशु चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंचे। हाथी के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। उसके शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई प्रतीत हो रही है, परंतु वास्तविक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके लिए मुख्य वन संरक्षण एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व के निर्देशानुसार हाथी के शव का पोस्टमार्टम तीन पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा कराया जा रहा है।

Comments