कोरोना पॉजिटिव आने के चलते जितिन प्रसाद का खीरी चुनावी भ्रमण हुआ रद्द
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का भ्रमण 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक जिला खीरी में होना था, परंतु दिल्ली में उनकी कोरोना जांच में उन्हें पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उनका भ्रमण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
पीसीसी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में लगे हुए थे। वह पश्चिम बंगाल के प्रभारी बनाए गए थे। चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली लौटने पर उनकी कोरोना जांच करवाई गई जो पॉजिटिव आई है। जितिन प्रसाद को उत्तर प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर भी लखीमपुर खीरी जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करना था जो 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलना था, परंतु कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके समस्त कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं, हालांकि जितिन प्रसाद अपने दूरभाष पर सभी से संपर्क में रहेंगे। उनका स्वास्थ्य ठीक है और वह अपने समर्थकों से वर्चुअल वार्ता भी करते रहेंगे।
Comments
Post a Comment