न्यूयॉर्क जाने से पहले खीरी के वैज्ञानिक मुनीर खान को तराई वेलफेयर ने किया सम्मानित

न्यूयॉर्क जाने से पहले खीरी के वैज्ञानिक मुनीर खान को तराई वेलफेयर ने किया सम्मानित




नोएडा में तराई वेलफ़ेयर एसोसिएशन द्वारा युवा वैज्ञानिक मुनीर का किया गया सम्मान


लखीमपुर खीरी के मूल निवासी हैं मुनीर, उच्च शिक्षा के लिए न्यूयार्क से मिला है आमंत्रण


विवेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा- बुधवार शाम युवा वैज्ञानिक मुनीर खान का स्वागत व सम्मान तराई वेलफ़ेयर एसोसिएशन सेक्टर द्वारा 22 के सैफरॉन होटल में  किया गया।

मुनीर खान को कोलम्बिया यनिवेर्सिटी के फू फाउंडेशन स्कूल ऑफ इंजीनिरिंग एंड अप्लाइड साइंसेज ने उच्च शिक्षा के लिए न्यूयार्क में आमंत्रित किया है।

मुनीर मूलतः लखीमपुर से आते है और अभी गूगल में कार्यरत थे।


मुनीर का बचपन से ही हर चीज के मूल तक जाने की जिज्ञासा रहती थी और इसी क्रम मे उन्होंने  बताया की जब वो लखीमपुर मे घूमते फिरते थे तो उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के गेट न.2 पर पड़े कूड़े को ढेर को कई दिनों तक आते जाते देखा और सोचा कि इस कूड़े के ढेर से बदबू क्यों आती है और इसकी चर्चा अपने स्कूल के साइंस के टीचरों से की तो पता चला कूड़े के ढेर से कई गैस उत्पन होती है जिसमे एक मेथेन गैस भी होती है जो बहुत बदबूदार होती है।

फिर यही जिज्ञासा ने उनके घर से निकलने वाले सब्ज़ी के छिलकों को एकत्रित करने की प्रेरणा दी और उसी कूड़े से मुनीर ने बिजली उत्पन्न करी, जिसके लिए उनके यंग साइंटिस्ट का अवार्ड मिशाइल मैन डॉक्टर अब्दुल कलाम द्वारा मिला था।

मुनीर ने आज के बच्चे जो अभी 6th क्लास से 12th क्लास के बीच है उनके लिए बताया आप जो भी पढे़ उसे सिर्फ पढ़ने के लिए नही बल्कि समझने के लिए पढ़े। किसी भी विषय  के लिए किसी एक राइटर की बुक पढ़े न कि अलग अलग राइटर की बुक पढ़े, एक बुक को कई कई बार पढ़े और 14 से 18 उम्र के बच्चों के साथ घर वाले दोस्तों जैसा व्हवहार करें और पढ़ाई क्यों करें और क्यों कि जाती है पढ़ाई ये जरूर समझाए।

अपनी सफलता के लिए उन्होंने खीरी जिले की जिलाधिकारी रही डॉक्टर पिंकी जोयल और अध्यापकों का विशेष धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में तराई वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से समाजसेवी विवेक श्रीवास्तव, आशुतोष कंडवाल, मयंक बाजपेई,  रमन बंसल और विशाल श्रीवास्तव रहे और नोइडा व्यापार सभा के उपाध्यक्ष अंकुर बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Comments