Lakhimpur kheri - पंचायत चुनाव के कंट्रोल रूम के डीएम ने जारी किए नंबर

पंचायत चुनाव के कंट्रोल रूम के डीएम ने जारी किए नंबर




कंट्रोल रूम के फोन नंबर पर चुनाव से संबंधित दे सूचना, दर्ज कराए शिकायतें

लखीमपुर-खीरी। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को निर्विघ्न व सकुशल संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम का संचालन कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में किया जा रहा है। सहायक श्रम आयुक्त डॉ. महेश कुमार पांडे प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम बनाए गए। जिनके कुशल निर्देशन में तीन शिफ्टों में संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के नंबर 05872271127, 07307008839, 07307030977 है। उक्त फोन नंबर्स पर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 से संबंधित सूचना व शिकायत दर्ज करा सकती है।

Comments