महोली/सीतापुर- स्वच्छता अभियान को लेकर महोली नगर पंचायत उदासीन

स्वच्छता अभियान को लेकर महोली नगर पंचायत उदासीन 




पंकज कश्यप/राजेश तिवारी केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

सीतापुर- महोली नगर पंचायत स्वच्छता अभियान मे फिसड्डी नजर आ रही है। जहाँ एक ओर नगरवासियों को इधर उधर कूड़ा न फेकने की सख्त हिदायत दी जा रही है और नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्यवाही प्रचारित की जा रही है।वहीं नगर पंचायत खुद नगर मे कूड़ा के ढेर खुली जगह में डलवाने का कार्य कर रही है। नगर पंचायत के विभिन्न 14 वार्डों से कलेक्शन किया हुआ कूड़ा नगर के भीतर जाने वाले मार्ग पर डंप कराया जा रहा है। जबकि पास मे नगर पंचायत द्वारा 2 लाख 36 हजार रुपये खर्च कर कूड़ा कलेक्शन सेंटर का निर्माण करवाया जा चुका है।

मगर उस सेंटर का अभी तक उपयोग नहीं किया जा रहा है।खुली जगह पर कूड़ा लगवा कर वातावरण को दूषित करने का कार्य किया जा रहा है। मोहल्ला विकास नगर के ठीक पास मे कूड़ा का पहाड़ लगा हुआ दिखाई दे रहा है।लेकिन नगर के मुख्य बाजार मे स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए बड़ी बड़ी होर्डिंग व फ्लैक्स तो लगवाये जा रहे हैं।लेकिन समस्याओं को अधिकारी देखकर भी नजरअंदाज कर रहे हैं।नगर पंचायत की कथनी और करनी में बड़ा फर्क नजर आ रहा है।मुख्य मार्ग पर इस कूड़े की वजह से राहगीरों मे बीमारी फैलने का भय बना हुआ है।नगर क्षेत्र में मच्छरों की भरमार से टाइफाइड मलेरिया रूप बड़े पैमाने पर फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Comments