सीतापुर - एसडीएम, सीओ और कोतवाल द्वारा मेडिकल दुकानों पर किया गया निरीक्षण

एसडीएम, सीओ और कोतवाल द्वारा मेडिकल दुकानों पर किया गया निरीक्षण  





त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान प्रधानों के साथ की गई समीक्षा बैठक


पंकज कश्यप /गुरप्रीत सिंह के डी एस न्यूज़ नेटवर्क

 
सिधौली / सीतापुर। उपजिलाधिकारी संतोष राय एवं क्षेत्राधिकारी राम कुमार साव के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ कस्बा सिधौली की दवाओं की दुकान का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रहे एवं कालाबाजारी ना हो इसलिए उपरोक्त अधिकारियों द्वारा आवश्यक उचित दिशा निर्देश दिए गए। 




इसके पश्चात क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की संयुक्त टीम ने तहसील सिधौली के मनवा चौराहे के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबे पर त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रधानों से समीक्षा बैठक की एवं कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने बताया कोरोना महामारी लगातार अपने पाव पसारती जा रही है। ऐसे में आवश्यक है कोरोना की गाइडलाइंस का पालन किया जाए। आचार संहिता के पालन कराने को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उपरोक्त अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन उनका भी निरीक्षण किया गया।

Comments