Lakhimpur kheri - टेस्ट ड्राइव के बहाने असलहे के बल पर कार लूट ले गया बदमाश

टेस्ट ड्राइव के बहाने असलहे के बल पर कार लूट ले गया बदमाश




शोरूम के कर्मचारियों के मोबाइल छीनने के बाद सड़क पर उतारा
 
पीड़ितों ने चौकी पहुंच सुनाई आपबीती

शोरूम पर पहुंचे एसपी समेत अधिकारियों ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

शोएब खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। शहर  स्थित हुंडई शोरूम से गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति कार की टेस्ट ड्राइव के बहाने शोरूम के कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर कार लेकर  फरार हो गया। पीड़ित कर्मचारियों ने घटना की सूचना शोरूम पर के मैनेजर और पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीवी कैमरे में फुटेज निकलवा कर जगह-जगह नाकेबंदी कर उक्त लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है। 
  
गुरूवार को एलआरपी रोड स्थित एकेसी हुंडई शोरूम में दोपहर लगभग 12ः30 बजे जयदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह नामक व्यक्ति कार खरीदने के बहाने आया और कार देखने लगा। आई-20 कार पसंद आने पर उसकी कीमत पूछी और खरीदने से पूर्व टेस्ट ड्राइव की इच्छा जाहिर की। जिस पर शोरूम के मैनेजर तारिक खां ने शोरूम के दो कर्मचारी निखिल व प्रखर के साथ कार टेस्ट ड्राइव के लिये भेज दिया। लगभग आधा घंटा बीत जाने के बाद मैनेजर के पास निखिल व प्रखर का फोन आया कि जयदीप तमंचा दिखाकर हम लोगों के मोबाइल फोन छीनने के बाद कार से उतार दिया है और कार लेकर फरार हो गया। मैनेजर ने कर्मचारियों को तुरंत चौकी पर सूचना देने की बात कही। जिस पर निखिल व प्रखर नकहा पुलिस चौकी पहुंचे और आप बीती बताई। जिस पर चौकी इंचार्ज ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।  




तत्काल एसपी सहित अन्य अधिकारी शोरूम पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। वहीं शोरूम के मैनेजर ने उक्त व्यक्ति के डीएल की फोटो काॅपी पुलिस को दी, जिसमें उसका नाम व पता जयदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी दीपसिंहवाला फरीदकोट राज्य पंजाब निकला। इस मामले में एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि तत्काल प्रभाव से कई जगहों पर नाकेबंदी कर दी गयी है। लुटेरे की तलाश जारी है, जल्द ही लुटेरा सलाखों के पीछे होगा।

Comments