ऑक्सीजन प्लांट के लिए सदर विधायक ने दिए 50 लाख, कस्ता विधायक ने दिए 40 ऑक्सीजन सिलेंडर

ऑक्सीजन प्लांट के लिए सदर विधायक ने दिए 50 लाख, कस्ता विधायक ने दिए 40 ऑक्सीजन सिलेंडर




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। कोरोना महामारी के चलते संक्रमितों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि के बाद भाजपा सदर विधायक द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के लिए 50 लाख रुपए अपनी निधि से दिए गए हैं। वहीं कस्ता विधायक द्वारा 40 नग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अपनी निधि खर्च के लिए पत्र लिखा है।

कोरोना महामारी ने जिले में भी तेजी से अपने पैर पसारे हैं। जिस कारण संक्रमितों की संख्या के अनुसार अब खीरी जिला उत्तर प्रदेश में दसवें स्थान पर आ गया है। सोमवार को भी करीब 805 संक्रमित मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमित ओं की संख्या 5107 हो गई है।  ऐसे में शासन द्वारा खीरी जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी गई है। इसी मंजूरी के बाद सदर विधायक योगेश वर्मा ने अपनी निधि से ऑक्सीजन प्लांट के लिए 50 लाख रुपए देने को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उनकी इस पहल से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। वहीं भाजपा कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने इस महामारी के चलते 40 नग ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें से 20 सिलेंडर जिला अस्पताल हेतु और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर अपनी विधानसभा में भेजने की बात लिखी है। आपको याद भी बता दें कि मरीजों की अचानक बड़ी संख्या के कारण खीरी जिले में भी अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है।

Comments