घर के अंदर फंदे पर लटकता मिला सफाई कर्मी का शव

घर के अंदर फंदे पर लटकता मिला सफाई कर्मी का शव




रवि शर्मा केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
गोला-खीरी। कोतवाली गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला कुम्हारन टोला स्थित एक घर के अंदर दुपट्टे से एक युवक का शव लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 
  जानकारी के अनुसार, रोहित पुत्र आशाराम बाल्मीकि बजाज चीनी मील में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। परिवार में सिर्फ दो ही लोग रहते थे। रोहित और उसकी पत्नी। अभी छः महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं रोहित के माता पिता देहावसान पूर्व में ही हो चुका था। शुक्रवार को रोहित सुबह अपने काम पर गया हुआ था और उसकी पत्नी दोपहर को होली मिलन के लिये किसी के यहां गयी हुई थी। पत्नी के वापस आने पर देखा गया कि दरवाजे अंदर से बन्द थे। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया तो रोहित का शव दुपट्टे से लटकता देख कर सभी लोग सहम गए। इधर पड़ोसी भी इकट्ठे हो गए। सूचना पर गोला प्रभारी निरीक्षक अरविंद पांडेय, कस्बा इंचार्ज विजय शुक्ला, कांस्टेबल ऋतुराज आदि हमराहियों के साथ पहुँचे। पुलिस ने पूरे कमरे की तलाशी लेने के बाद शव को नीचे उतारा। मृतक की जेब से मील का पहचानपत्र और कुछ रुपये मिले। मोहल्ला वासियों का कहना है कि रोहित काफी दिनों से डिप्रेसन में चल रहा था, जिसका इलाज भी चल रहा था।

Comments