मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी बांट रहे मीट के पैकेट
चौकी प्रभारी ने मौके से पकड़ा 50 किलो मीट
पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
हरगांव/सीतापुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी गांवों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए घर घर मुर्गे व बकरे का मीट बांटने का कार्य कर रहे है ।थाना हरगांव की चौकी ककराही प्रभारी ने मौके से 50किलो मीट के साथ लोगों को एक एक किलो के पैकेट बांधते देखा ।पुलिस को देखते ही सभी लोग मौके से फरार हो गए ।मुर्गे के मीट को पुलिस ने वहीं पर नष्ट कराया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी ककराही के अंतर्गत ग्राम मोहरसा के उत्तर में मोहरसा देईरामा मार्ग पर जामुन के पेड़ों के पास कुछ लोग मुर्गे व बकरे का मीट काट रहे थे अन्य लोग पाॅलिथीन के पैकेट में एक एक किलो के थैले बांधते देखे गए ।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह अपने हमराही आरक्षी के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे ।पुलिस को देखते ही मीट काटने वाले मौके से फरार हो गए ।ग्रामीणों ने बताया कि मुर्गे का मीट व मुर्गे अच्छन खां के है हारून के आदमी इन्हें काट रहे थे ।जो पुलिस को देखते हुए भाग गए है ।पुलिस ने अपने सामने लगभग 50किलो मीट व कई दर्जन जिंदा मुर्गे मौके से बरामद कर मीट को वहीं पर नष्ट कराया और जिंदा मुर्गो को पाॅल्ट्रीफार्म के हवाले कर दिया ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की है ।
Comments
Post a Comment