Lakhimpur kheei- हत्या के मामले में आरोपी बंदी की जेल में बिगड़ी हालत, अस्पताल में मौत

हत्या के मामले में आरोपी बंदी की जेल में बिगड़ी हालत, अस्पताल में मौत




शोएब खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। हत्या के मामले में 2 साल से जेल में निरुध एक आरोपी की  हालत शुक्रवार की रात अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।


जेलर पंकज सिंह ने बताया कि निघासन कोतवाली क्षेत्र में बीते दो वर्ष पहले एक हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें जगमोहन 48 पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम सूरजीवाला आरोपी था। निघासन पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर 28 मई को जेल भेज दिया गया था, तब से ही वह जेल में अंडर ट्रायल था। बीती शुक्रवार की रात उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। 

वहीं इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि जब जगमोहन को यहां लाया गया तो उसका पूरा शरीर ठंडा पड़ चुका था मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Comments