कच्ची शराब बनाने के आरोप में 30 व्यक्ति गिरफ्तार, 1,115 लीटर कच्ची शराब बरामद

कच्ची शराब बनाने के आरोप में 30 व्यक्ति गिरफ्तार, 1,115 लीटर कच्ची शराब बरामद




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी, 19 मई। लॉकडाउन में हुई शराबबंदी ने कच्ची शराब बनाने वालों की चांदी कर दी है। धड़ल्ले से कच्ची शराब बनाई जा रही है और इसकी बिक्री की जा रही है। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाया। जिसमें कच्ची शराब बनाने के आरोप में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया वही करीब 115 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा जानकारी दी गई कि विगत 24 घण्टों में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं निष्कर्षण की रोकथाम हेतु वृहद स्तर पर सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 30 अभियोग पंजीकृत किये गये। 17 अवैध शराब भट्ठी सहित 1,115 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। साथ ही मौके पर 19,000 लीटर लहन नष्ट किया गया।


2 दिवसों में 75 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, 2700 लीटर कच्ची शराब बरामद


अगर विगत दो दिवसों की बात करें तो अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 75 अभियोग पंजीकृत किये गये। 45 अवैध शराब भट्ठी सहित 2,700 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। साथ ही मौके पर 48,450 लीटर लहन नष्ट किया गया। अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारी एवं बरामदगी निरन्तर प्रचलित रहेगीं। अभी तक कि अभियान के दौरान 1.2,700 लीटर अवैध कच्ची शराब, ड्रम , पतीला व अवैध शराब बनाने के उपकरण आदि सहित 4.48,450 लीटर लहन नष्ट किया गया। 

Comments