जमीनी विवाद में भाभी की हत्या करने वाला देवर व उसके भतीजे हुए गिरफ्तार

जमीनी विवाद में भाभी की हत्या करने वाला देवर व उसके भतीजे हुए गिरफ्तार





देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी, 17 मई। निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रायपुर दुलही में हुई फूलकुमारी की हत्या का पुलिस ने सोमवार दोपहर खुलासा कर दिया। पुलिस ने फूलकुमारी की हत्या में उसके देवर व दो भतीजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में सभी ने अपने जुर्म का कुबूलनामा किया है।

एसपी खीरी विजय ढुल ने फूलमती की हत्या का खुलासा करते हुए सोमवार दोपहर बताया कि निघासन थाना क्षेत्र के गांव रायपुर दुलही निवासी फूलमती (58) पत्नी स्व. श्याम सुंदर वर्मा का शव 2 दिन पूर्व गन्ने के खेत में मिला था। मृतका के भाई संतोष कुमार वर्मा द्वारा मृतका के देवर व उसके भतीजों पर जमीनी विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने मामले में आरोपी देवर ओम प्रकाश वर्मा पुत्र रामऔतार वर्मा व भतीजे यशपाल वर्मा और ललित वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी ग्राम रायपुर दुलही को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में जुर्म कुबूल करते हुए आरोपियों ने बताया कि फूलकुमारी कि हत्या के पीछे उनका मकसद उसकी जमीन हथियाना था। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय तक सिविल न्यायालय में केस चला था जो केस फूलकुमारी जीत चुकी थी और वह अपनी जमीन वापस लेने के लिए दबाव बना रही थी। जिस कारण अभियुक्तगणों ने  गला दबाकर उसकी हत्या कर उसके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था जो शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया था। 

Comments