चचेरे भाई ने साथियों संग मिल कर की थी नईम की हत्या

चचेरे भाई ने साथियों संग मिल कर की थी नईम की हत्या




पुलिस ने चारों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद


देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। नईम की हत्या पुराने विवाद के चलते उसके चचेरे भाई अपने साथियों संग मिलकर की थी। पुलिस ने नईम की हत्या में शामिल चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कत्ल में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। हत्या बीती 5 मई को हुई थी।

कोतवाल पसगवां आदर्श कुमार सिंह ने शनिवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि थाना पसगवां क्षेत्र के अन्तर्गत बीती पांच मई को ग्राम इब्राहिमपुर निवासी नईम की हत्या लाठी-डण्डों व धारदार हथियार से प्रहार कर दी गयी थी। घटना के संबंध में थाना पसगवां पुलिस ने मृतक के भाई की लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। रविवार को थाना पसगवां पुलिस ने उसके चचेरे भाई जानेआलम पुत्र मंगल खां व उसके साथी रवीउल्ला पुत्र आजम अली, नजाकत अली पुत्र निजफली, मन्ना उर्फ उवैद अली पुत्र नजाकत अली निवासीगण ग्राम इब्राहिमपुर थाना पसगवां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ अभियुक्त जानेआलम ने बताया कि उसने पुराने विवाद के चलते नईम की हत्या अपने साथियों संग मिल कर की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पसगवां आदर्श कुमार सिंह, प्रभारी चैकी इंचार्ज ताजपुर संतोष कुमार राय, हेड कांस्टेबिल अजय प्रताप, कांस्टेबिल दीपक कुमार, अमित कुमार, कोशिन्द्र कुमार, नैपाल कुमार व सूरज कुमार आदि शामिल थे।

Comments