पार्थ आत्महत्या प्रकरण में हुई सीबीआई जांच कराने की मांग
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी, 28 मई। मुख्यमंत्री आईटी सेल में तैनात कर्मचारी पार्थ श्रीवास्तव की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दोषियों पर कार्यवाही न होने से नाराज समाज सेवी संगठन श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिसमें पार्थ श्रीवास्तव आत्महत्या प्रकरण मे सीबीआई जांच कराए जाने मांग की है।
श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय शाखा लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में प्रकरण की जांच सीबीआई द्वारा कराने एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ साथ सुरक्षा प्रदान किए जाने की भी मांग की गयी।
आपको बता दें की पार्थ श्रीवास्तव मुख्यमंत्री कार्यालय के आईटी सेल विभाग लखनऊ मे कार्यरत थे। पार्थ श्रीवास्तव ने अपने वरिष्ठ सहकर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी ।
ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट, कोषाध्यक्ष डा. ओपी श्रीवास्तव , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ सिन्हा, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनूप सक्सेना एड. संयुक्त मंत्री अजय सक्सेना, सांस्कृतिक मंत्री कुलदीप श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य रविकान्त श्रीवास्तव, नरेन्द्र श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव एड. आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment