आठ घंटे में बरामद हो गई लापता किशोरियां
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से लापता दो किशोरियों को पुलिस ने 8 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया है मामले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने गुरुवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत दो नाबालिग किशोरियों को गांव के ही एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। दर्ज मुकदमे में पुलिस ने 8 घंटे के भीतर ही दोनों नाबालिग किशोरियों को बरामद कर लिया है। बरामदगी के लिए पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और ह्यूमन इंटेलिजेंस का प्रयोग कर साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी गांव के ही एक युवक रामनरेश को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद विधिक कार्यवाही कर युवक को जेल भेजा जाएगा।
Comments
Post a Comment