होम आइसोलेशन वाले मरीजों को अब डॉक्टरी रिपोर्ट पर घर में मिलेगी ऑक्सीजन
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी, 16 मई। कोरोना संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेट हैं व उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है। ऐसे सभी होम आइसोलेशन वाले मरीजों को प्रशासन अब घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ऑक्सीजन पाने के लिए मरीजों को या उनके परिजनों को कोई कठिनाई ना हो इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले को चार जोनों में बांटकर सभी जगह डिसटीब्यूशन सेंटर बनाए गए हैं। मरीज का आईडी व डाक्टर की संस्तुति जरूरी होगी। यह बात डीआई सुनील रावत ने बताई। लखीमपुर, पलिया, गोला एवं मोहम्मदी में डिसटीब्यूशन सेंटर बनाए गए हैं। संबंधित सेंटरों के उप जिलाधिकारियों को उनका प्रभारी बनाया गया है। प्रथम जोन में उप जिला अधिकारी लखीमपुर डॉ. अरुण कुमार सिंह के मोबाइल 9454 416567, द्वितीय जोन उप जिलाधिकारी गोला गोकरननाथ अखिलेश यादव के मोबाइल 9454416569 के साथ तृतीय जोन उप जिलाधिकारी पलिया डॉ. अमरेश कुमार के मो. 9454416570 व चतुर्थ जोन उप जिलाधिकारी मोहम्मदी स्वाति शुक्ला के मोबाइल नंबर 9454 4165 68 पर संपर्क कर मेडिकल ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने समीपवर्ती जोन के प्रभारी उप जिलाधिकारी से समन्वय एवं संपर्क स्थापित कर मेडिकल ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment