Lakhimpur kheri- दो इनामी बदमाशों भाईयों को पुलिस ने धर दबोचा

दो इनामी बदमाशों भाईयों को पुलिस ने धर दबोचा




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी, 15 मई। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो इनामी बदमाशों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें विधिक कार्रवाई कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है।

एसपी खीरी विजय ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दस-दस हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों भाइयों को औरंगाबाद चौराहे के पास से पसगवां थाना व हैदराबाद थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सहीम उर्फ कालिया पुत्र धनरेश व समीम धनरेश निवासीगण रोशन नगर कस्बा बरबर थाना पसगवां के रूप में हुई है। दोनों ही काफी समय से गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी थे और पुलिस इनकी तलाश कर रही थी मुखबिर की सूचना पर इनकी गिरफ्तारी पुलिस ने की है। 

Comments