कोरोना से सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत की पत्नी का आकस्मिक निधन

कोरोना से सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत की पत्नी का आकस्मिक निधन





पंकज कश्यप के डी एस न्यूज़ नेटवर्क

सीतापुर- सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत श्याम किशोर शर्मा कल्लापुर निवासी की पत्नी शिवप्यारी शर्मा का ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण सोमवार की रात्रि में 9 बजे जिला अस्पताल में निधन हो गया।उनके पार्थिव शरीर को श्याम किशोर शर्मा के पैतृक गांव कल्लापुर हरगांव में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार शिवप्यारी शर्मा की तबियत तीन दिन पूर्व बिगड़ी थी तद्पश्चात उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल चल रहा था।ऑक्सीजन लेबल अधिक कम होने कारण उन्हें सोमवार को सुबह जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया था।उपचार के दौरान सोमवार की रात्रि9 बजे अपने बड़े बेटे प्रधाना अध्यापक मनीष शर्मा के हाथों अंतिम सांस ली।

Comments