प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद गृह जनपद पहुंचे आयुष श्रीवास्तव का हुआ भव्य स्वागत
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। लम्बे समय से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष जालौन (गृह जनपद लखीमपुर) को बड़े पद से नवाजा गया है। बता दें कि कमेटी में जिलाध्यक्ष का पद संभाल रहे आयुष श्रीवास्तव को प्रदेश उपाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है।
बुधवार को अपने गृह जनपद आये अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आयुष श्रीवास्तव का खीरी कायस्थ महासभा की कमेटी के लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। बता दें कि बीती नौ जून को आयुष जिला उपाध्यक्ष के पद से नवाजे गये थे, जिससे खीरी की कायस्थ महासभा के लोगों में भी खुशी की लहर देखी गयी थी। पहली बार गृह जनपद पहुंचे श्री श्रीवास्तव के स्वागत समारोह में प्रशांत लाला, गौरव लाला, यश श्रीवास्तव सनातन, सुधाकर, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रतीक, अभिनेष, पंकज, आकाश, आशुतोष, कुनाल, आकाश, रौनक सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
Comments
Post a Comment