रामकोट के प्राचीन मन्दिर से नाग देवता की धातु मूर्ति हुई चोरी
पंकज कश्यप / प्रताप तिवारी केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर - जनपद के कस्बा रामकोट में स्थित श्री रामेश्वरम धाम प्राचीन मन्दिर से बीती रात अज्ञात चोरों ने नाग देवता की धातु मूर्ति चोरी कर ली। मन्दिर के बाबा अंजनी दास ने बताया कि चोरी हुए नागदेवता ताँबे की धातु के थे। इससे पहले भी इस प्रसिद्ध रामेश्वर धाम मन्दिर मे कई बार चोरियां हो चुकी हैं। चोर दर्जनों घंटे व दानपात्र से रुपए ले जा चुके हैं। जिसकी सूचना पूर्व में थाने में दी गयी किन्तु आज तक कोई खुलासा नही हो सका और ना ही आज तक चोर पकड़े ही जा सके। पुलिस द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने की दशा में चोरों के हौसले बुलंद हैं। इस घटना से श्रद्धालुओं मे काफी रोष ब्याप्त है। कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की इस परिसर में प्रतिदिन नशेड़ियों, जुआरियों का जमावड़ा लगता है। इस पौराणिक स्थान पर सुबह से शाम तक काफी श्रद्धालु दर्शन को आते हैं। जिसमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं। ऐसे मे उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि इस विषय पर स्थानीय पुलिस सख्ती दिखाएं तो चोरी की घटनाएं भी बंद होंगी और आने जाने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे।
Comments
Post a Comment