करंट लगने से नाबालिग मजदूर की हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस बल तैनात
चैनल में करंट उतरने से हुई नाबालिक बच्चे की हुई मौत
पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर - रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटिया गांव में फुरकान अली मुर्गी फार्म पर शनिवार देर रात समर के चैनल में करंट उतरने से नाबालिक लड़के की ताला खोलते समय मौत हो गई । जानकारी के अनुसार परसदा मार्ग पर गांव के बाहर फुरकान अली मुर्गी फार्म बना हुआ है, व वही पर नाबालिग लड़का भैस चराने गया था । मुर्गी फॉर्म के मालिक ने 100 रुपये मजदूरी पर काम पर रख लिया था,वही पर शनिवार देर रात साढ़े नौ बजे ब्रह्म 12 पुत्र महेंद्र समर के गेट का ताला खोल रहा था। तभी बिजली का करंट उतरने से चिपक कर घायल हो गया, आनन-फानन में उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया ,जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को पीएम हाउस भेजा गया, सूचना पाकर रामकोट , मछरेहटा,थाने की पुलिस मौके पर दल बल के साथ बड़ी मुस्तैदी से डट गयी। इसी गांव में 20 दिन पहले 30 मई को मिश्रीख क्षेत्र के बेरसापुर में साले की ससुराल गए युवक पंकज पुत्र कल्लू का शव पेड़ से लटकता पाया गया था। कार्यवाही न होने पर नाराज ग्रामीणों ने शव को ट्राली में रखकर रामकोट कनवाखेड़ा मार्ग जाम करके धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस से नोक झोंक भी हुई थी। नाबालिग का शव पहुँच ने से पहले ही पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात हो गयी।
Comments
Post a Comment