Lakhimpur-kheri- प्रधान ने वैक्सीनेशन टीम को धमकाया, लिखवाया कि वैक्सीन लगाने से कोई मरेगा तो नहीं

प्रधान ने वैक्सीनेशन टीम को धमकाया, लिखवाया कि वैक्सीन लगाने से कोई मरेगा तो नहीं





देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी, 8 जून। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अंतर्गत ग्राम कचियानी में प्रधान संतोष द्वारा लोगों को कोविड टीके के प्रति भ्रमित करने व स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता का आरोप लगा है। इसके बाद स्वास्थ्य टीम द्वारा एसडीएम व एसओ मितौली से घटना की शिकायत की गई है।

वीडियो देखें




डब्ल्यूएचओ मॉनिटर शिव कुमार वर्मा ने उपजिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि मंगलवार को ग्राम कचियानी में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य होना था। जिसके लिए ग्राम प्रधान संतोष से लोगों को जागरूक करने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की मदद मांगने जब वह और एएनएम पहुंचे तो ग्राम प्रधान में उन दोनों से अभद्रता की, मोबाइल छीन लिया, मोबाइल की सारी फोटो डिलीट कर दी और यह लिख कर देने को कहा गया कि वैक्सीन लगवाने से कोई मरेगा नहीं! जिसके बाद से वैक्सीनेशन करने वाली टीम में भय है वह असुरक्षा महसूस कर रही है और दोषी प्रधान पर कार्यवाही करने की गुहार लगाएगी है। इसके बाद एसडीएम दिग्विजय सिंह ने थाना प्रभारी को मामले में तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

Comments