12 वर्ष तक के बच्चों के परिजनों को लगाई गई वैक्सीन
अभिषेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
रामकोट-सीतापुर। कोरोना वायरस की दूसरी और तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार द्वारा तमाम तैयारियां कर ली गई हैं। इस बीच योगी सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि समय से लोगों को कोविड वैक्सीन लग सके। इसके चलते सीतापुर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोट नें 1 जून से पेरेंट्स के लिए स्पेशल टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पेरेंट्स को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जा रही है। योगी सरकार के इस कदम से छोटे बच्चों के परिजनों को बड़ी राहत मिली है।
एच बी अवधेश कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पेरेंट्स के लिए एक जून से स्पेशल वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है। जिन परिवारों में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए ऐसे लोगों को स्लॉट बुकिंग के कोविन पोर्टल पर विशेष सत्र पर क्लिक करना होगा। यहां से वह अपने लिए वैक्सीन का स्लॉट बुक करा सकते हैं। इस कदम से छोटे बच्चों के परिजनों को सुविधा मिलेगी। साथ ही परिजनों से मासूमों तक कोविड का खतरा कम होगा। बता दें कि वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक कराने के बाद वैक्सीन लगवाने सेंटर पर आने वाले पेरेंट्स को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र लेकर आना आवश्यक होगा। जिससे कि यह प्रमाणित हो सके कि उनके परिवार में 12 वर्ष से कम उम्र का बच्चा है। इसको दिखाने के बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी। अवधेश कुमारी ने अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वैक्सीनेशन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा ऐसे पेरेंट्स लाभ उठाएं जिनके घर में 12 वर्ष से छोटे बच्चे हैं। ताकि वह भी सुरक्षित रहे और उनके बच्चे भी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोट में मंगलवार को 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के परिजनों को 60 व 45 वर्ष से ऊपर के 10 लोगों को कुल 70 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
Comments
Post a Comment