उत्कृष्ट सामाजिक कार्यो के चलते नवरत्न संस्था को मिला सम्मान
केडीएस न्यूज़ नेटवर्क डेस्क
नोएडा। संक्रमणकाल के विषम दौर में सामाजिक उत्थान को लेकर किये गए उत्कृष्ट कार्यो को लेकर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर आलोक सिंह ने नोएडा की समाजसेवी संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स को सम्मानित किया।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा में आईएमए नोएडा द्वारा चिकित्सकों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान नवरत्न संस्था के कार्यकारी महासचिव विवेक श्रीवास्तव को कोरोनाकाल में नवरत्न टीम की क्षुधा तृप्ति सेवा, प्रतिभा विकास, जरूरतमंदों की अन्य मूलभूत जरूरतों में मदद, संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने व अन्य सराहनीय सामाजिक कार्यो के बाबत दिया गया। सम्मानित होने के बाद श्री विवेक ने सभागार में मौजूद विशिष्टजनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नोएडा विधायक पंकज सिंह, दनकौर विधायक धीरेंद्र सिंह, गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी वाई एल सुहाय सहित तमाम प्रबुद्धजन विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment