खीरी जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए ओम प्रकाश भार्गव
शोएब केडीएफ न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में सदस्यों द्वारा मतदान किया गया सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक मतदान जारी रहा ।मतदान होने के कुछ ही देर बाद जिला प्रशासन ने वोटों की गिनती शुरू कराई जहां सपा व भाजपा में कांटे की टक्कर रही पर अंत में सात वोटों से भाजपा ने अपनी जीत दर्ज करा ली।
बीते कई दिनों से जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट रिक्त होने के बाद जहां सत्ताधारी पार्टी भाजपा अपने प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने के लिए दिन रात एक किये हुए थी। वहीं सपा भी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाताओं की मान मनौव्वल में जुटी नजर आ रही थी। शनिवार को सुबह 11 बजे से इस चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी थी जिसको लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अपनी अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी। शनिवार की सुबह कलेक्ट्रेट के चारों गेटों पर पुलिसिया पहरा सख्त था वहीं प्रत्याशियों के अलावा किसी को भी कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने की इजाजत नहीं दी गयी। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना मतदान किया। जिसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश भार्गव को 38 मत मिले जबकि विपक्षी पार्टी सपा प्रत्याशी अंजलि भार्गव को 31 मत ही प्राप्त हो सके। वहीं 3 मत अवैध घोषित किये गये। इधर 7 वोट ज्यादा मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश भार्गव को विजयी घोषित किया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी डा. अरविन्द कुमार चौरसिया ने प्रमाण पत्र सौंपकर उन्हें बधाई दी।
Comments
Post a Comment