लखीमपुर खीरी- पीड़िता को धमकाने पहुंचा दरोगा, वीडियो हुआ वायरल

पीड़िता को धमकाने पहुंचा दरोगा, वीडियो हुआ वायरल




अनुज शुक्ला केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
मोहम्मदी- कस्बा इंचार्ज जगपाल उठा रहे हैं अपनी वर्दी का नाजायज फायदा पीड़िता रीना पत्नी शाहनवाज मोहम्मद मोहल्ला देवी स्थान रात्रि एक बजे धमकाने पहुंच गए। जिसका एक वीडियो बना लिया क्या वीडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान ले लिया है हालांकि अभी तक दरोगा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

देखें मामले से जुड़ा वीडियो



 मोहम्मदी कस्बा इंचार्ज जगपाल इस विडियो में साफ सुना जा सकता है की जगपाल अपने पद का गलत इस्तमाल करते हुए अपने खास गुर्गों को बचाने के लिए पीड़िता को रात के 1 बजे उसके घर के दरवाजे से धमकी देते हुए गली देता हुआ सुनाई दे रहा है पीड़िता ने जगपाल के खास 4 गुर्गों के खिलाफ छेड़ छाड़ अश्लील हरकत घर में घुस कर मारपीट करने की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जिससे जगपाल आग बबूला हो गया और पीड़िता को धमकाने उसके घर पहुंच गया फिलहाल सीओ मोहम्मदी व कोतवाल बृजेश त्रिपाठी के मामले में दखल देने के बाद मुलजिमों को गंभीर धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है लेकिन एक दरोगा का महिला के साथ ऐसा व्यवहार सरकार की योजना मिशन शक्ति पर बट्टा लगाने जैसा है इससे पहले भी दरोगा लगातार कई विवादों में भी घिरा रहे है ।

Comments