Lakhimpur kheri- एक ही परिवार पर तीन बार दर्ज हुआ मुकदमा, न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट के लगा रहे चक्कर

एक ही परिवार पर तीन बार दर्ज हुआ मुकदमा, न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट के लगा रहे चक्कर




अलका आशीष केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। वकील पर हुए हमले के प्रकरण को लेकर वकील पक्ष की तरफ से कई नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध गोला कोतवाली दो बार मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें वकील पक्ष की तरफ से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए धरना भी दिया गया और तहसील में आमरण अनशन भी किया गया। जिसको लेकर उच्च अधिकारियो के द्वारा वकील पक्ष की तरफ कार्रवाई करते हुए आश्वासन भी दिया गया। जिसके बाद गोला तहसील मे वकील पक्ष के द्वारा अनशन तोड़ा गया। वहीं दूसरे पक्ष से पवन वर्मा निवासी ग्राम कैथौला ने बताया कि वकील के द्वारा कूट रचित कहानी बनाकर मुझ पर व मेरे परिवार के विरुद्ध 8 दिन के अंदर तीन बार मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जो कि पूर्ण रूप से निराधार है।

 जिससे संबंधित पवन वर्मा ने क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय संगत कार्रवाई करगाने की गुहार लगाई है। उच्च अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि जब प्रार्थी के परिवार पर विरुद्ध दर्ज मुकदमो की जानकारी इकठ्ठा की तो पता चला कि विपक्षी लाल बिहारी वर्मा ने पिछले कुछ दिनों पूर्व चुनाव मे प्रार्थी के द्वारा विपक्षी के तरफ वाले प्रत्याशी का सहयोग ना करने की वजह से विपक्षी लाल बिहारी वर्मा द्वारा रंजिश मानते हुए प्रार्थी व उनके परिवारजनो पर एक एक करके कई मुकदमे दर्ज करवाना शुरू कर दिया। जिसमे पहला मुकदमा प्रार्थी पवन वर्मा के भतीजे सोनू वर्मा व उसके भाई के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट व अन्य धाराओ मे बेवजह 16 जुलाई 2021 को कैथौला गांव के कुछ लोगो  के द्वारा थाना हैदराबाद मे प्रार्थना पत्र दिलवाकर मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसको प्रार्थी कभी भी निराधार साबित कर सकता है। प्रार्थी अपने भतीजे सोनू व उसके भाई की पैरवी करने के लिए लोगों से संपर्क किया जिस वजह विपक्षी ने पुनः एक मुकदमा प्रार्थी पवन वर्मा ,सोनू,अमन व अन्य के खिलाफ मनगढ़ंत कहानी बता कर वकील संघ का दबाव डलवा कर 21 जुलाई 2021 को थाना कोतवाली गोला मे  लिखवा देता है। दोबारा प्रार्थी के ऊपर दर्ज मुकदमे की बात अखबार के द्वारा पता चलने पर प्रार्थी बहुत ही ज्यादा मानसिक रूप से विचलित हो जाता है और देखते ही देखते पुनः एक तीसरा मुकदमा 23 जुलाई 2021 को थाना कोतवाली गोला मे जब प्रार्थी खुटार रोड पर कुछ काम से गया था उसी समय की घटना की कहानी बता कर विपक्षी प्रार्थी पर दर्ज करवा देता है। प्रार्थी अपने ऊपर हाल ही में हुए विपक्षी वकील द्वारा लिखे प्रत्येक मुकदमे का उन वारदातों से कोई संबंध ना होने का प्रत्यक्ष प्रमाण दे सकता है। क्योंकि विपक्षी वकील द्वारा जब मुकदमो में बताई घटना को दिखाया गया तब प्रार्थी अपने प्रतिष्ठान पवन म्यूजिक पैलेस पर कैमरे की निगरानी या अन्य जगह पर था। साथ ही साथ पीड़ित पवन कुमार वर्मा ने यह भी बताया कि उक्त वकील के द्वारा वह ही नही कई अन्य लोग भी उसके द्वारा शिकार होकर फर्जी मुकदमे में फस चुके हैं जिसको लेकर प्रार्थी पर हो रहे उत्पीड़न से बचाने व फर्जी मुकदमा दर्ज की निष्पक्ष जांच करा कर प्रार्थी के साथ न्याय संगत कार्रवाई करने की गुहार पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से लगाई है।



पवन कुमार वर्मा के द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, जांच चल रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

-------एस एन तिवारी,क्षेत्राधिकारी गोला खीरी

Comments