Lakhimpur kheri- मोहल्ले-मोहल्ले कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग करेगा कोविड टीकाकरण- डॉ. रवि दीक्षित

मोहल्ले-मोहल्ले कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग करेगा कोविड टीकाकरण-  डॉ. रवि दीक्षित




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को कोविड टीकाकरण उत्सव मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनपद में 68500 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 8500 और ग्रामीण क्षेत्र में 60 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसके तहत शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों में कैंप लगाया जाएगा। उसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत भी ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे।

जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ. रवि दीक्षित ने बताया है कि जनपद को सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य 68500 के सापेक्ष शहरी क्षेत्रों में 8500 का लक्ष्य है। इसके तहत जिन 16 सत्र स्थलों पर 21 सत्रों का आयोजन मोहल्लों में कैंप लगाकर होना है। उनमें जिला महिला अस्पताल, जिला पुरुष अस्पताल, सदर विद्यालय, गुरु नानक स्कूल, ज्ञानस्थली स्कूल निकट वाईडीसी, भुईपुरवा नाथ मंदिर स्कूल निकट धर्म कांटा, इंडियन आयल कारपोरेशन लखीमपुर, अवतार पैलेस सुनील कश्यप सभासद सेठघाट रोड, जनता मांटेसरी स्कूल गढ़ी रोड, निर्मल नगर पीएचसी, नौरंगाबाद पीएचसी, गुटैयाबाग पीएचसी, दीपायन पब्लिक स्कूल इमली चौराहा, एचपी गैस एजेंसी छाउछ चौराहा, अंशु आंगनवाड़ी सेंटर हिदायत नगर, नलिन शुक्ला आंगनबाड़ी सेंटर बहादुर नगर में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। कोई भी अपने निकटतम सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकता है। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को मिले लक्ष्य 60,000 के सापेक्ष अलग-अलग स्थानों पर सेंटर बनाए गए हैं। इसकी जानकारी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीपीएम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Comments