सीओ गोला संजय नाथ तिवारी को गृह मंत्रालय मेडल देगा
अनुज शुक्ला केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी।भारत सरकार गृह मंत्रालय संजय नाथ तिवारी क्षेत्राधिकारी गोला को सम्मानित करेगा। यह जानकारी एसपी विजय ढुल ने दी। श्री तिवारी 2012 में जनपद जौनपुर के थाना कोतवाली में निरीक्षक के पद तैनात थे। एक विवेचना को अतिसूक्ष्मता, अत्यन्त लगन व कर्मठता से सम्पादित करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्यों, एफ.एस.एल., मोबाइल सीडीआर की सहायता से नामजद अभियुक्तों की नामजदगी गलत पाकर प्रकाश में आये। अभियुक्त नीरज सिंह व रूपा सिंह को गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया गया।जिस पर न्यायालय द्वारा परीक्षण उपरान्त आजीवन कारावास तथा रूपये 20,000/- का अर्थदण्ड किया गया। जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढा । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश 50,000/- रूपए का नगद पुरस्कार पहले ही दे चुके हैं। अब गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट विवेचना हेतु मेडल से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
Comments
Post a Comment