कल्याण सिंह केवल राजनेता नहीं राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के पुरोधा थे, श्रद्धांजलि सभा में बोले प्रांत मंत्री बृजेश पांडे
कल्याण सिंह केवल राजनेता नहीं राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के पुरोधा थे, श्रद्धांजलि सभा में बोले प्रांत मंत्री बृजेश पांडे
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। रामभक्त पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0,व राज्यपाल रहे बॉबू जी कल्याण सिंह जी की शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अतुल जी के आवास पर आयोजित हुई जिसमें प्रान्त सहमंत्री बृजेश पाण्डेय ने कहा कि बॉबू जी केवल राजनेता ही नही थे वह राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के पुरोधा थे।जिस समय अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर कलंकित ढांचे को कारसेवकों ने गिराया था ।उसके बाद बाबूजी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि,
कोर्ट में केस करना है तो मेरे खिलाफ करो. जांच आयोग बिठाना है तो मेरे खिलाफ बिठाओ. किसी को सजा देनी है तो मुझे दो. कें द्रीय गृहमंत्री शंकरराव चह्वाण का मेरे पास फोन आया था. मैंने उनसे कहा कि ये बात रिकॉर्ड कर लो चह्वाण साहब कि मैं गोली नहीं चलाऊंगा.” ये शब्द ढांचा विध्वंस के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे थे.
मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के पश्चात उन्होंने कहा था - ‘ढांचा विध्वंस भगवान की मर्जी थी. मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. कोई दुख नहीं है. कोई पछतावा नहीं है. ये सरकार राममंदिर के नाम पर बनी थी और उसका मकसद पूरा हुआ. ऐसे में सरकार राम मंदिर के नाम पर कुर्बान. राम मंदिर के लिए एक क्या सैकड़ों सत्ता को ठोकर मार सकता हूं।
संघ और भाजपा मेरे खून के बूंद-बूंद में है। ऐसे रामभक्त बॉबू जी कल्याण सिंह जी आज हम लोगो के बीच नही है।सभी रामभक्तों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।
शोक सभा मे जिलाध्यक्ष विपुल सेठ जी,धारा सिंह जी,परमानन्द जी,अतुल मिश्र जी, शिवनारायण पासवान जी ,इंद्रपाल वर्मा जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment