बसपा पर जितिन प्रसाद ने साधा निशाना कहा चुनाव के समय ही ब्राह्मणों को याद करते हैं विपक्षी दल

बसपा पर जितिन प्रसाद ने साधा निशाना कहा चुनाव के समय ही ब्राह्मणों को याद करते हैं विपक्षी दल




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। ब्राह्मण समाज किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है। यह लोग चुनाव के समय ब्राम्हणों को याद करते है और बाद में भूल जाते है। जबकि ब्राम्हण समाज के सच्चे, हितैसी, जितिन प्रसाद जी हैं। वह सदैव ब्राम्हणों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील रहते है और ब्राम्हण समाज में कोई भी समस्या आने पर सदैव कन्धे से कन्धा मिलाकर संघर्ष के लिए तैयार रहते है और जब तक उस समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तब तक संघर्ष करते रहते है जबकि आज यह लोग जो ब्राम्हणों के लिए दिखावा कर रहे है इन्हें पूर्व में अपनी सरकारों में ब्राम्हण समाज के लिए किये गये कार्य बताने चाहिए, इनके कार्यकाल में ब्राम्हणों के ऊपर अन्याय और अत्याचार हुआ तब यह क्यों मूक दर्शक बने रहे। उक्त विचार ब्राम्हण चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव अग्निहोत्री ने नकहा ब्लाक में लालता प्रसाद अवस्थी के आवास पर ब्राम्हण समाज में एक दर्जन से अधिक लोगों को शामिल करते हुए कहा। नकहा ब्लाक के गांवों के लालता प्रसाद अवस्थी, पुरूषोत्तम तिवारी, कुन्नन, अटल शुक्ला, धनीराम पाण्डेय, विपिन तिवारी, बाबूराम पाण्डेय, विनीत अवस्थी, अतुल पाण्डेय, राहुल तिवारी, अनूप तिवारी, रामेश्वर तिवारी, आशीष तिवारी ने पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए ब्राम्हण चेतना परिषद की सदस्यता ग्रहण की। सभी नवागन्तुक सदस्यों को जिलाध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया और संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर सभी नवागन्तुक लोगों को सम्बोधित करते हुए पुरूषोत्तम तिवारी ने कहा कि ब्राम्हण समाज के लिए वास्तव में अगर कोई काम कर सकता है तो वह जितिन प्रसाद है उन्होंने अपने कार्यकाल में ब्राम्हणों के उत्थान के लिए बहुत काम किया है आज भी लोग उनके कार्यकाल को याद करते हैं। 





बाकी जो लोग चुनाव के समय ब्राम्हणों को पहचानते हैं ब्राम्हण उनकी ओर देखना भी पसन्द करता है इस समय ब्राम्हणों को सभी याद कर रहे हैं परन्तु चुनाव के बाद कौन याद करेगा यह ब्राम्हण समाज अच्छी तरह जानता है इसलिए ब्राम्हण समाज के लोग एकजुट होकर जिले में जितिन प्रसाद के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते है और काम करेंगे। इस अवसर पर ब्राम्हण चेतना परिषद के संजीव मिश्रा, नवीन पाण्डेय, विवेक शुक्ला, रामजी शुक्ला, विपिन शर्मा, आशीष अवस्थी उपस्थित रहे।

Comments