फैंसी ड्रेस में समर वर्मा व झांकी में अंशिका शर्मा को मिला प्रथम स्थान
उप्र पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में फैंसी ड्रेस व झांकी प्रदर्शन हुआ आयोजन
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में सोमवार को पुलिस लाइन में फैंसी ड्रेस और झांकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस विभाग में कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों ने भाग लिया।
वामा सारथी (पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) जनपद खीरी अंशू (पत्नी पुलिस अधीक्षक खीरी) की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में फैन्सी ड्रेस व झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता” का आयोजन हुआ। उक्त प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा विभिन्न वेशभूषा धारण की गई तथा विभिन्न झांकियां सजाने का कार्य किया गया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समर वर्मा पुत्र रामेश्वर कुमार, द्वितीय स्थान विभा सिंह पुत्री सोनेराम, तृतीय स्थान अनुष्का पुत्री राजेन्द्र कुमार को प्राप्त हुआ।
झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान अंशिका शर्मा पुत्री संजय शर्मा, द्वितीय स्थान वेदिका सिंह पुत्री श्री वेदप्रकाश सिंह, तृतीय स्थान संध्या सिंह पुत्री कन्हैया लाल को प्राप्त हुआ। जनपद अध्यक्षा वामा सारथी अंशू द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया गया।
Comments
Post a Comment