स्टेट प्रोजेक्ट डिजिटल मैनेजर ने की बैठक, कुछ को फटकार तो कुछ को मिली शाबाशी
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जानने शनिवार को स्टेट डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजर राजाराम यादव लखीमपुर पहुंचे। एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बीपीएम बीसीपीएम और बीएएम के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में एसीएमओ डॉ अश्विनी कुमार , एसीएमओ डॉ रवि दीक्षित व एसीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान पीएमवीवाई, पीएमएसएमए, जेएसएसके, आयुष्मान योजना, आरबीएसके, आरकेएसके, एनसीडी, आशा पेमेंट, मातृत्व स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं बाल स्वास्थ्य, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, वित्तीय प्रगति सहित तमाम बिंदुओं पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के बीपीएम, बीसीपीएम व बीएएम से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली गई। जिसके बाद कार्य में शिथिलता पाए जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात बीपीएम बीसीपीएम व बीएएम में कुछ की कड़ी फटकार लगाई तो अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को शाबाशी भी मिली। जिन योजनाओं में कमियां मिली उन्हें तत्काल दुरुस्त करने की हिदायत दी गई। सभी को दिए गए समय के अंदर सभी सरकारी योजनाओं का कार्य करने की हिदायत दी गई। अपने-अपने ब्लॉक में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सराहा गया। इस दौरान डीएचआईओ एडी ऑफिस लखनऊ जीएस बाजपेई, रीजनल मैनेजर आशा लखनऊ अनूप श्रीवास्तव, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण अधिकारी लखनऊ राहत हुसैन सहित डीपीएम अनिल कुमार यादव डीएएम सतपाल सिंह भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment