दो वाहन चोर गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल के हुई बरामद
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। भीरा थाना पुलिस द्वारा दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल व एक तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुआ है।
एसपी खीरी विजय ढुल द्वारा सोमवार की शाम जानकारी दी गई कि अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत भीरा थाना पुलिस ने शारदा नदी पुल के पास दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान अरुण पुत्र राम आसरे पासी निवासी गांव गुलरिया मुन्नालाल पुत्र राम भजन नाई गांव नौसरजोगी थाना भीरा के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल व एक तमंचा व चाकू बरामद हुआ। इनकी निशानदेही पर एक और मोटरसाइकिल बरामद हुई। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment