Lakhimpur kheri- गन्ने के खेत क्षति विक्षति शव मिलने से ग्रामीणों ने काटा हंगामा

गन्ने के खेत क्षति विक्षति शव मिलने से ग्रामीणों ने काटा हंगामा





शोएब खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। थाना फरधान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लालपुर में उस समय हंगामा मच गया जब गन्ने के खेत में क्षति विक्षति हालत में खेत मालिक ने शव पड़ा देखा। शव गांव के ही किशोर का बताया जा रहा है। जो 4 दिन पूर्व घर से लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज हुई थी। शव मिलने के बाद गांव वाले आक्रोशित हो गए और लखीमपुर गोला मार्ग जाम कर दिया। मौके पर भारी फोर्स पहुंचने के बाद उच्च अधिकारियों ने ग्राम वासियों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शांत करा कर जाम खुलवाया। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यहां देखें वीडियो






बताते चलें थाना फरधान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लालपुर का अरमान 16 पुत्र इस्माइल बीती 19 अगस्त को दिन में 2:00 बजे घर से लापता हो गया था। शाम तक परिवार वालों ने तलाश करने के बाद फरधान थाने में अरमान की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को एक गन्ने के खेत में  क्षति विक्षति हालत में खेत मालिक ने एक शव पड़ा देखा थोड़ी देर में खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। शव को देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। और परिजन गांव के ही कल्लू, बालक व गणेश पर हत्या का आरोप लगाने लगे। इधर शव मिलने की सूचना पर सावधान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पर ग्रामीणों ने पुलिस पर ही सवालिया निशान लगाते हुए लखीमपुर-गोला मार्ग बाधित कर दिया। मामला तूल पकड़ते देख फरधान थाना इंचार्ज ने आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली। इधर मामले की जानकारी पर एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह व सी ओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंच गए और फौरी कार्रवाई करते हुए डॉग स्कॉट भी मौके पर बुला लिया। उच्च अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवा दिया। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। व आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भी रवाना कर दी।

Comments