ढखेरवा में पुलिस से हांथापाई कर आरोपी प्रधान पति को छुड़ाया

ढखेरवा में पुलिस से हांथापाई कर आरोपी प्रधान पति को छुड़ाया




अनुज शुक्ला केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। ढखेरवा चौराहे  में संचालित इंडियन बैंक से एक मामले में आरोपी प्रधान पति को पकड़ने गई पुलिस और आरोपी के बीच बैंक के बाहर हांथापाई हो गई। इस बीच वह‌ां पर मौजूद उसके समर्थक पुलिस से भिड़ गए और जमकर बवाल काटते हुए आखिरकार पुलिस से आरोपित प्रधान पति को छुड़ाकर रफूचक्कर हो गए । पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत लखनियापुर के प्रधान पति अनीस अहमद उर्फ हाफि जी के विरुद्ध ग्राम पंचायत की एक महिला ने जमीन संबंधी मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। जिसको लेकर पुलिस उसे पकड़ने गई थी। हालांकि मामले में ढखेरवा चौकी इंचार्ज लालबहादुर मिश्रा की तहरीर पर थाना पुलिस ने अनीस अहमद, शबदर अली, हंसनू, तथा इरफान समेत चार लोगों को नामजद करते हुए 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस से अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने संबंधी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुख्य बाजार में बीच मार्ग पर पुलिस और प्रधान समर्थकों के बीच हुए बवाल की घटना ढखेरवा चौराहा समेत इलाके में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

Comments