Lakhimpur kheri- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से उत्कृष्ट करना कोरोना योद्धाओं का दायित्व- डॉ. शैलेंद्र भटनागर

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से उत्कृष्ट करना कोरोना योद्धाओं का दायित्व- डॉ. शैलेंद्र भटनागर




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। सीएमओ कार्यालय में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार, एसीएमओ डॉ. एके चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट परमानंद वर्मा ने किया।

उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने कहां कि आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुती देने वाले सभी देशभक्तों को आज हम नम आंखों से याद कर रहे हैं। उनके बलिदान से हमें आज एक स्वतंत्र राष्ट्र में रहने और सेवा करने का मौका मिल रहा है। ऐसे में हमें अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से उत्कृष्ट बनाने के लिए काम करना होगा। कोरोना काल में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। खासकर हमारी एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी जो स्वास्थ्य विभाग में रीड की हड्डी का काम करती हैं को आज हमें और अधिक सम्मान देने की जरूरत है। कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने एक सैनिक की तरह काम किया है। आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी देशभक्त आज कम से कम यह देख कर जरूर प्रसन्न हो कि लखीमपुर खीरी के स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके बलिदान को पूरा सम्मान दिया। सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने द्वारा किए गए ऐसे कार्यों की जानकारी भी मुझे दें जो उनके हिसाब से अपने क्षेत्र में किया गए अच्छे कार्य हैं और आने वाले समय की कार्य योजना से भी अवगत कराएं।

इस दौरान एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार ने सभी देशभक्तों को याद किया और उनके बलिदान से लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर जैसे देशभक्तों की जीवनी से हमें सीखने की जरूरत है।
इसके बाद एसीएमओ डॉ. एके चौधरी ने कहां की हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी जरूर मिल गई थी परंतु पूरे देश में इस बात को लेकर चिंता थी कि हमारा देश किन आधारों पर चलेगा। ऐसे में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान बना कर हमें कानून के दायरे में रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए फार्मासिस्ट परमानंद वर्मा ने बलिदान देने वाले सभी देशभक्तों को जांच करते हुए कहा कि उन्हीं के बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं ऐसे में हमें उन्हें हमेशा अपने दिलों में रखना होगा और उनसे प्रेरणा लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।


क्रांतिकारियों और देशभक्तों के आदर्शों पर चलने की जरुरत- डॉ. अनिल गुप्ता





जिला टीवी अस्पताल (डीटीसी) में भी एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया और आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले अमर शहीदों को याद किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सहदेव जैसे तमाम क्रांतिकारियों और देशभक्तों के आदर्शों पर आज हमें चलने की जरूरत है।


चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गले लगाकर भेंट की छड़ी



लखीमपुर-खीरी। 15 अगस्त के मौके पर कार्यक्रम के समापन के बाद जब सभी अपने-अपने कार्यों के निष्पादन के लिए निकलने लगे, उसी दौरान सीएमओ खीरी डॉ. शैलेंद्र भटनागर की नजर अपने एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर पड़ी जो विकलांग था और एक जर्जर छड़ी के सहारे चल रहा था। इसके बाद उन्होंने तत्काल अपने अधीनस्थों को आदेश देते हुए एनसीडी सेल से एक वाकिंग स्टिक मंगवा कर विकलांग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजू को छड़ी भेंट की और उसे गले लगा लिया, जिससे राजू की भी आंखें नम हो गईं।

Comments