कोविड की कम सेंपलिंग कर रही टीमों को एसीएमओ की फटकार
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। सीएमओ खीरी के सख्त आदेश के बावजूद कम सैंपलिंग कर रही मोबाइल मेडिकल यूनिट सैंपलिंग टीमों को एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने रविवार को कड़ी फटकार लगाई।
रविवार सुबह कोविड सेंपलिंग की समीक्षा एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने की। इस दौरान बीते 10 दिनों में कम सैंपलिंग रहने के कारण शहरी क्षेत्र में काम कर रही तीनों टीमों को एसीएमओ ने फटकार लगाई। इन तीनों टीमों ने बीते दस दिनों में 1775 सैंपल ही किए हैं। इन में एक टीम का प्रदर्शन बेहद खराब है, इस टीम ने पिछले 10 दिनों में सिर्फ 152 लोगों की ही सैंपल इनकी है। जिसे लेकर उसे सख्त हिदायत दी गई है कि अगर तीन दिवसों में कार्य में सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी। हर टीम में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन व अन्य का स्टाफ होता है। मीटिंग में डॉ. विकास श्रीवास्तव, डॉ. निमेष शुक्ला, रघुवंश सिंह आदि भी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment